Best Cultural Event (Dance)
लखनऊ के सिटी इंटरनेशनल स्कूल और देवी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया नाईट का अयोजन हुआ । दोनों ही संस्थानों के सदस्यों ने और तमाम बच्चों और अभिभावकों सहित 500 से भी अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर सुनीता गांधी, फाउंडर देवी संस्थान व सीआईएस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स और साथ ही अकेडिमिक एडवाइज़र, सीएमएस उपस्थित रहीं । उनके साथ ही फाउंडर मैनेजर सीएमएस, डॉ भारती गांधी, सीईओ और एमडी, सीएमएस, डॉ गीता गांधी किंगडन और सीआइएस की प्रिंसिपल श्रीमती बिट्टो अग्रवाल विशेष रूप से सम्मिलित हुईं । सीआईएस और देवी संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया की किस तरह से वह लोग इस कार्यक्रम की तैयारी में कई महीनों से लगे हुए थी ।इस सफलता को सभी ने साथ ही डांडिया नाईट में डीजे की धुन पर थिरकते हुए सेलिब्रेट किया । विशेष बात यह है कि इस तरह का आयोजन संस्थान ने पहली बार किया था ।