Best Cultural Event (Dance)
आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में मानस मैरिज लॉन में सी.आई.एस स्कूल की तरफ से डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें की स्कूल के विद्यार्थियों अभिभावक गण एवं स्कूल के शिक्षक गणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डांडिया नाइट में विभिन्न तरह के खाने के स्टॉल्स भी रखे गए थे। इस डांडिया नाइट में स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापक गणों ने बहुत ही आनंद का लुफ्त उठाया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री अर्चित श्रीवास्तव जी ने बताया कि इस तरह आजकल के समय में इस तरह की कल्चरल एक्टिविटी स्कूल की तरफ से करना बहुत ही उपयोगी है जो कि आज के समय में बच्चे कल्चरल एक्टिविटीज को भुलाते चले जा रहे हैं और उनका अधिक समय मोबाइल और डिजिटल चीजों में ज्यादा लगता है। श्री अर्चित श्रीवास्तव जी ने यह भी बताया कि मानस मैरिज लॉन में इस प्रकार का डांडिया नाइट का आयोजन पहली बार स्कूल की तरफ से किया जा रहा है तथा इसमें मानस मैरिज लॉन के श्री फारूक जी का बहुत अहम योगदान रहा और उन्होंने इस एक्टिविटी को करने में हमारा बहुत सहयोग करा। इस अवसर पर सी.आई.एस स्कूल के विद्यार्थी गण,शिक्षक गण, प्रधानाचार्य महोदया उपस्थित रहे।